Homeबिहारपीट-पीटकर चचेरे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार: बेटे के साथ...

पीट-पीटकर चचेरे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार: बेटे के साथ मिलकर लाठी-डंडे से किया था हमला, फोन पर बात करने को लेकर हुआ था विवाद – Aurangabad (Bihar) News



औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत में मेघराज बिगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाई ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर शख्स की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक मिश्री चौधरी के बेटे नितेश चौधरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है।

.

मामले की एक की गिरफ्तारी हुई है। पकड़ा गया आरोपी संतोष चौधरी मेघराज बिगहा गांव का ही रहने वाला है। शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस सभागार में सदर एसडीपीओ -1 संजय कुमार पांडेय ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

फोन पर धीरे बात करने को बोला था

एसडीपीओ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को मिश्री चौधरी गांव के ही सामुदायिक भवन के पास बैठा था। वहीं, अशोक चौधरी फोन पर जोर-जोर से बात कर रहा था। मिश्री ने उसे धीरे बात करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों पक्ष को समझा बुझा कर शांत कर दिया था। मिश्री चौधरी गरीब परिवार से था। उसके घर में मात्र एक ही कमरा था। जिसमें घर के अन्य सदस्य होते थे। वह बाहर सामुदायिक भवन में सोता था। गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद मिश्री चौधरी सामुदायिक भवन में सोने चला गया। जहां चचेरे भाई अशोक चौधरी उसके बेटे और अन्य लोगों ने मिलकर उसे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। उसकी मौत हो गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version