पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में होगी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम एक विशेष फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। यह वर्कशॉप 23 से 27 अप्रैल के बीच होगी। सुधीर शिवराम ने बुधवार को पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह के साथ इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप की फीस का एक हिस्सा वन्यजीव वाचर्स के लिए संसाधन जुटाने में इस्तेमाल किया जाएगा।
11 मार्च को सुधीर शिवराम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दौरा किया था। उन्हें यहां बेहतरीन वन्यजीव दर्शन का अवसर मिला। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रिजर्व के प्राकृतिक आवास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। दौरे के दौरान उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह और सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके से मुलाकात कर वर्कशॉप का प्रस्ताव रखा था।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम।
चार दिवसीय इस वर्कशॉप में कई प्रतिभागी वन्यजीव फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे। सुधीर शिवराम ने कहा कि उन्होंने दुनिया के कई टाइगर रिजर्व देखे हैं। लेकिन पीलीभीत के नजारे अनूठे हैं। उन्होंने रिजर्व के प्रचार-प्रसार के लिए इसे गोद लेने की इच्छा भी जताई।
यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों को वन्यजीव की बेहतर समझ देगा। बल्कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व को देश-विदेश के पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय बनाएगा।