Homeउत्तर प्रदेशपीलीभीत में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट शुरू: 695 का...

पीलीभीत में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट शुरू: 695 का होगा परीक्षण, 10 में से 2 दिन महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित – Pilibhit News


पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाले 695 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल परीक्षण (डीवीपीएसटी) गुरुवार से पीलीभीत पुलिस लाइन में शुरू हो गया है। अगले 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रक्रिया में शुरुआती दो दिन महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

.

पुलिस लाइन में सुबह से ही अधिकारियों की टीम ने डॉक्यूमेंट चेकिंग और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी। पहले दो दिन सिर्फ महिला अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद अगले आठ दिन पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा।

महिलाओं में दिखा उत्साह पीलीभीत जनपद से इस परीक्षा को पास करने वाली 100 से ज्यादा युवतियां आज पुलिस लाइन पहुंचीं। उनमें पुलिस आरक्षी बनने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

आरआई ने दी जानकारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की देखरेख कर रहे आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) ने बताया कि डॉक्यूमेंट और फिजिकल वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इन अभ्यर्थियों का पुलिस आरक्षी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

महिलाओं के लिए आरक्षित दो दिन गुरुवार और शुक्रवार का दिन विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखा गया है। इन दो दिनों में केवल महिलाएं अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक परीक्षण करा सकेंगी।

अगले चरण में पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण शनिवार से पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह प्रक्रिया शुरू होगी और आठ दिनों तक जारी रहेगी। अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से अपने दस्तावेज और शारीरिक मानकों के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचने की अपील की है।

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सख्ती पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और सख्ती बरती जा रही है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version