Homeमध्य प्रदेशपुलिया में गिरकर युवक हुआ बेहोश: आधे घंटे पड़ा रहा बेसुध;...

पुलिया में गिरकर युवक हुआ बेहोश: आधे घंटे पड़ा रहा बेसुध; तब तक कोई बाइक चुरा ले गया; FIR दर्ज – Guna News



अपनी पत्नी को आरोन बस स्टैंड छोड़ने गया एक व्यक्ति पुलिया में पानी भरा होने से बाइक सहित गिर गया। इससे वह बेहोश हो गया। आधे घंटे तक वह बेहोश पड़ा रहा। जब उसे होश आया, तब तक कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज क

.

म्याना इलाके के टकनेरा गांव के रहने वाले गणेशराम खेरूआ पुत्र केशरी खेरुआ उम्र 32 वर्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी शारदा बाई को आरोन बस स्टैंड छोड़ने गया था। उसने पानी पत्नी को बस स्टैंड छोड़ा और वहां से वापस आ रहा था। वह रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे से वापस लौट रहा था।

उसने बताया कि पुलिया में काफी पानी भरा हुआ था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। वह भी नीचे गिरा और बेहोश हो गया। काफी देर तक वह बेहोश पड़ा रहा। जब उसे होश आया तो उसकी गाड़ी वहां नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी गाड़ी चुराकर ले गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version