बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को साइबर जालसाजों ने फंसाने की धमकी देकर 118900 रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित रिटायर्ड प्रोफेसर ने चितईपुर थाने में केस दर्ज कराया। आरोपी पुलिस की वर्दी में थे। पुलिस FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर
.
पुलिस की वर्दी में किया वीडियो काल
सुंदरपुर गणेशधाम कालोनी के रहने वाले बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर कृष्ण सिंह ने बताया कि उनका बेटा अभिजीत सिंह आईआईटी जयपुर राजस्थान से बीटेक कर रहा है। 17 दिसंबर को बेटे के मोबाइल पर एक वीडियो काल आया। वीडियो काल करने वाला पुलिस अधिकारी की वर्दी में था।
धमकी से डरकर दे दिया रूपए
प्रोफेसर कृष्ण सिंह ने बताया कि बेटे को गंभीर मामले में फंसाने की धमकी दिया। मामले से बचाने के लिए वीडियो काल करने वाले पुलिस की वर्दी में पैसे की मांग की। बेटा इतना ज्यादा डर गया कि जालसाज की बातों में फंस कर 118900 रुपए आनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह जानकारी दी। पिता कृष्णा सिंह की शिकायत पर चितईपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।