Homeबिहारपुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, थानाध्यक्ष सहित 5 चोटिल: बेगूसराय...

पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, थानाध्यक्ष सहित 5 चोटिल: बेगूसराय में जमीन कब्जा करने को लेकर बवाल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त – Begusarai News


बेगूसराय में जमीन को लेकर बवाल हुआ है। एक पक्ष की जमीन जोतने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है।

.

बवाल की सूचना मिलते ही एसपी मनीष और बखरी डीएसपी सहित आसपास के सभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। बवाल को शांत करवा दिया गया है। चोटिल पुलिस कर्मियों का इलाज बखरी पीएचसी में कराया गया है। मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। एसआई अर्चना कुमारी, एसआई पुष्पलता, एएसआई कुंदन कुमार, चालक चंदन कुमार आदि का बखरी पीएचसी में चल रहा है।

एक पुलिस वाहन‌ क्षतिग्रस्त है। बखरी थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी भी चोटिल हुए हैं। 5 स्थानीय लोगों को भी आई आई है। एक घर में भी आग लगा दिया गया। प्राणपुर में खाता नंबर-1 और खेसरा नंबर-396 के 16 बीघा जमीन के प्लॉट पर 2 साल पहले 150 महादलितों ने घर बना लिया था। जमीन के जोतदार मालिक अबू नसर और सादिक अख्तर आदि मामले को कोर्ट में ले गए।

पुलिस पर हमले के बाद मौके पर एसपी पहुंचे है।

कोर्ट ने दिया था जमीन खाली कराने का आदेश

17 अगस्त 2024 को अनुमंडल कोर्ट से इन लोगों के पक्ष में फैसला सुनाया और गढ़पुरा सीओ को जमीन खाली कराने का आदेश दिया। लेकिन, जमीन खाली नहीं कराया जा रहा था। आज इसी जमीन को लेकर बवाल हो गया। बवाल की सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस पर भी हमला किया गया।

मोहम्मद सादिक का कहना है कि करीब 16 बीघा का यह प्लॉट हम लोगों का है। इस पर महादलित समुदाय के लोगों ने रातों-रात जबरदस्ती घर बना लिया था। हम लोग कोर्ट गए तो कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया। आज जब वहां से गुजर रहे थे तो उसी जमीन पर ट्रैक्टर चलता देखा। हमने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने हमला कर दिया।

ट्रैक्टर मंगवा कर जोत रहे थे खेत

स्थानीय भू-माफिया अब्दुल सलाम और मोहम्मद वकील के सहयोग से खगड़िया के बहादुरपुर निवासी रुपकांत राय का ट्रैक्टर मंगवा कर खेत जोत रहे थे। पुलिस को हमने सूचना दी। हम लोग नहीं भागते तो बौयेलाल सदा, योगेंद्र सदा, त्रिवेणी सदा, अमीर सदा, मलेछू सदा, मोहन सदा, बिरंची सदा, सुरेश सदा सहित 40-50 महिला और पुरुष थे, वह हम लोगों की भी हत्या कर देते। वह लोग हथियार से भी लैश थे।

मां-बहनों पर पुलिस ने चलाई लाठी

दूसरे पक्ष का कहना है कि यह बकास मालिक का जमीन है, जमींदार कहता है हमारी जमीन है। वह लोग आज प्रशासन को लेकर आए, हमारी मां-बहनों पर लाठी चलाना शुरू कर दिया। हम लोगों ने कहा कि सरकार की जमीन पर घर बनाए हुए हैं, वही जोत रहे हैं। इतना कहते ही पुलिस ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। हम लोग को देखने वाला कोई नहीं है।

जमीन खाली करने का नोटिस एसडीओ की ओर से आया था। हम मानवाधिकार आयोग और महादलित आयोग में गए। सबको आवेदन दिए, प्रशासन को हम कह रहे थे कि ट्रैक्टर जुतवा रहे थे तो प्रशासन ने उसे पकड़ लिया। हम लोग उसे छोड़ने के लिए कह रहे थे, प्रशासन का कहना था कि यह जमीन तुम्हारी नहीं है।

घर में आग लगा दिया गया।

हमारे पक्ष के कई लोगों पर विभिन्न तरह का केस कर दिया। आज हम लोग उस जमीन पर सब्जी लगाने के लिए ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे। तभी वह लोग आए और मारपीट किया, हमारे घरों में आग लगा दिया। पुलिस भी उन्हीं लोगों के पक्ष में आई और हमारे परिवार के महिलाओं के साथ मारपीट किया।

फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष ने तुरंत बखरी डीएसपी और आसपास के सभी थाना को मौके पर भेजा, स्वयं भी मौके पर पहुंचे‌। घटना की जांच-पड़ताल चल रही है। खेत जोत रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, स्थिति शांतिपूर्ण है। लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version