बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप-10 बदमाशों में शामिल संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। संजय यादव पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी संजय यादव बैरिया के बरगछिया गांव निवासी रामभू यादव का बेटा है।
.
बैरिया थाना में उस पर हत्या का मामला दर्ज है। वह थाना कांड संख्या 253/24 में वांछित था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। सदर एसडीपीओ-टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि यह कार्रवाई बैरिया थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार और उनकी टीम ने की। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
टॉप-10 अपराधियों की तलाश में छापेमारी
पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि पुलिस अपराध रोकथाम और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है। जिले के टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। यह टीम निरंतर छापेमारी कर रही है।