पूर्णिया में सुबह 9 बजे कुहासा के धुंध की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई हताहत की खबर नहीं है। हादसे के बाद जोरदार टक्कर हुई, जिसकी आवाज सुनकर लोग मौके पर जुटे। कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट ग
.
इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर के बाद NH पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची जलालगढ़ थाना की पुलिस ने जाम से मुक्त कराया। घटना जलालगढ़ थाना क्षेत्र के अररिया-पूर्णिया मार्ग पर मिश्रीनगर सौतारी चौक के पास एनएच 27 की है।
टक्कर में क्षतिग्रस्त बस।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घने धुंध के कारण कंटेनर ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ठीक बाद ही पीछे से आ रही ऑटो, कार और मालवाहक टाटा 407 समेत बाइक आपस में टकरा गईं। टक्कर की आवाज से आसपास का इलाका गूंज उठा।
उन्हें लगा कि किसी तरह का कोई धमाका हुआ है। करीब 1 मिनट तक गाड़ियां आपस में टकराती रही। ये आवाज सुनकर वे लोग दौड़े भागे मौके पर पहुंचे। हादसा घने धुंध के कारण हुआ। हादसे के बाद स्थानीय मौके पर जुटे। कंटेनर, बस और दूसरी गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकल गया। इस हादसे में कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।
इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई।
स्थानीय लोगों की की मदद से सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी अपने अपने घर लौट गए। हादसे के बाद NH पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलालगढ़ थाना के पुलिस ने किरान बुलाकर गाड़ियों को सड़क किनारे कराया। इसके बाद NH जाम से मुक्त हो सका।