Homeबिहारपूर्णिया में 3 जगहों पर डूबने से 3 की मौत: पैर...

पूर्णिया में 3 जगहों पर डूबने से 3 की मौत: पैर फिसलने के कारण तीनों गहरे पानी में गए, तेज धार में नदी पार कर रहे थे पशुपालक – Purnia News


पूर्णिया में बाढ़ से हालात बेकाबू हैं। सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 3 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पशुपालक, छात्र और बच्ची शामिल है। पशुपालक नदी की घार पार कर रहे थे। बच्ची और छात्र का पैर फिसलने से हादसा हुआ।

.

इन घटनाओं से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और रात गए इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया लाया गया है।

घटना की सूचना पर मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।

दोस्तों के साथ नहा रहा था

पहली घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के महथोर पंचायत के मटवेली गांव के वार्ड-9 की है। यहां दोस्तों के साथ गांव के ही कलवट के समीप स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो हुई।

मृतक की पहचान मो. तौहीद के बेटे मो. दिलकश 20 के रूप में हुई है। नहाने के क्रम में उसका पैर फिसला गया था। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचाने की कोशिश की, घंटों मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोग कूदे पानी में।

पशुपालक को चारा खिलाकर लौट रहे थे

दूसरी घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के बुआरी पंचायत के लसनपुर गांव के वार्ड-8 से जुड़ी है। यहां रोजाना की तरह पशुपालक मवेशियों को चारा खिलाकर लौट रहा था। तभी पनार नदी धार पार करने के क्रम में उसका पैर फिसला, नदी की तेज धार उसे बहा कर ले गई।

मृतक की पहचान स्वर्गीय बिशनाथ गुप्ता के बेटे सुरेश गुप्ता 45 के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब 6 घंटे की मशक्कत और खोजबीन के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घंटों मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला जा सका।

चार घंटे की मशक्कत के बाद मिली लाश

तीसरी घटना डगरूआ थाना के ही अधकैली पंचायत के टरिया गांव में घटी है। यहां खेलने के दौरान 3 साल की मासूम का पैर फिसला, जिसके बाद वो बाढ़ के पानी में डूब गई। काफी देर बाद भी जब वह कहीं नहीं दिखी, तो घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। खोजबीन के क्रम में उसका चप्पल पानी में उपलाता हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों को बच्ची इनायत परवीन की डूबने की शंका हुई। इसके कुछ भी देर बाद स्थानीय गोताखोर नदी में कूदे।

4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला गया। बच्ची मृत पाई गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version