अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के कॉलेजों में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई के तीसरे सप्ताह से आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं की तैयारियां आरंभ कर दी हैं।
सभी व्यावसायिक और परंपरागत पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म इसी सप्ताह से ऑनलाइन भरे जाएंगे। इनमें बीएड, एमएड, बीपीएड, बीबीए, बीसीए, एलएलबी, एलएलएम, बीएससी और एमएससी कृषि शामिल हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है।
विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षाओं के साथ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को भी शीघ्र पूरा करने की योजना बनाई है। इससे परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि आसपास के अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया जाए। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण और अन्य व्यवस्थाओं के लिए शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी।