Homeस्पोर्ट्सपूर्व कप्तान के 18 साल के बेटे ने दूसरे ही मैच में...

पूर्व कप्तान के 18 साल के बेटे ने दूसरे ही मैच में गेंद से मचाई सनसनी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
आर्ची वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन अब उनके बेटे आर्ची वॉन अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, माइकल वॉन के 18 साल के बेटे आर्ची वॉन ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से क्रिकेट जगत में युवा क्रिेकेटर की जमकर तारीफ हो रही है। आर्ची वॉन ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 1 में शानदार गेंदबाजी से बड़ा कारनामा किया है। आर्ची ने 11 सितंबर को समरसेट की ओर से खेलते हुए 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। इस तरह उन्होंने सरे को 321 रन के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। आर्ची ने टॉन्टन में समरसेट के लिए पहली पारी में 44 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन, उन्होंने सरे के सभी तीन विकेट लिए, जिसमें इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोरी बर्न्स और डोम सिबली भी शामिल थे। हालांकि, सरे ने शुरुआती विकेटों से बचते हुए स्टंप तक 3 विकेट पर 169 रन बनाए।

आर्ची वॉन की शानदार गेंदबाजी

आर्ची वॉन ने तीसरे दिन अपने खाते में तीन और विकेट जोड़े। लंबे कद के इस ऑफ स्पिनर ने 37 ओवर गेंदबाजी करते हुए 102 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिनमें से सात मेडन थे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के साथ मिलकर घातक जोड़ी बनाई, जिन्होंने शाकिब अल हसन सहित चार विकेट चटकाए। हालांकि टॉम करन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सरे पहली पारी में बढ़त लेने में सफल रही। इस ऑलराउंडर ने दूसरे स्थान पर मौजूद समरसेट के खिलाफ सिर्फ 75 गेंदों पर 86 रन बनाए।

डेब्यू मैच में पिता ने की कमेंट्री

आर्ची ने इसी साल अगस्त में डरहम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। दिलचस्प बात ये थी कि उस मैच में आर्ची के पिता माइकल वॉन कमेंट्री कर रहे थे। अपने डेब्यू मैच में वॉन ने 30 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में 16 रनों की पारी खेली और कुल तीन विकेट अपने नाम किए। बता दें, वॉन ने मई 2024 में समरसेट के साथ ढाई साल का करार किया है। उन्होंने 26 जुलाई, 2024 को वन-डे कप में केंट के खिलाफ समरसेट के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया, हालांकि उनका डेब्यू फीका रहा क्योंकि वह बिना गेंद खेले रन आउट हो गए। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version