मांतिहारी में पेट्रोल पंप कर्मी को बंधक बनाकर 98 हजार लूट लिए।
मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के नोजल मैन से बदमाशों नै 98 हजार कैश सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वही पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहले बदमाशों ने नोजल मैन को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया फिर उससे कैश और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान मौका पाते ही कर्मी वहां से भाग जाता है। फिर इसकी सूचना पेट्रोल पंप के मालिक को देता है।
नोजल मैन ने बताई पूरी बारदात
नोजल मैन राजू राय ने बताया कि वह पंप के नोजल पर खड़ा था, इसी बीच एक बाइक पर सवार हो कर तीन लोग पेट्रोल लेने के लिए आए। जिसके एक युवक बाइक से उतर कर ऑफिस के तरफ पानी पीने चला गया, वहीं दो नोजल के पास रहा एक बाइक पर बैठा था। जब मैने पूछा की कितने का तेल देना है, इसी बीच पीछे खड़े युवक ने पिस्टल निकालकर मुझपर तान दिया।
उसके बाद वह पैसे मांगने लगा, जब हम थोड़ा आना कानी किया तो एक थप्पड़ मारा और बोला पैसे देगा की गोली मार दें। जिसके बाद डर से मैने पैसा दे दिए, उसके बाद मेरा एक और साथी था उसके पास भी गया और उसको डरा कर वही खड़ा कर दिया, और ऑफिस में जाकर गल्ले से भी पैसा निकाल कर फरार हो गया। कुल 98 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया, जैसे ही वह वहा से मुरा की हम भी वहा से भाग गए उसके बाद तीनो एक ही बाइक पर सावर हो कर वहा से फरार हो गया,