शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा में एक 18 वर्षीय आदिवासी युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान छोटू उर्फ कन्हैया आदिवासी के रूप में हुई है।
.
जानकारी के मुताबिक, छोटू पिछले 4-5 महीनों से अपने मामा के घर रहकर बटाई पर खेती कर रहा था। बुधवार को वह खेत में सिंचाई के लिए गया था। जब लंबे समय तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके पिता कमलसिंह आदिवासी खेत की तरफ गए। वहां उन्हें अपने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं। युवक की मौत के पीछे के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।