मृतक की पहचान प्रतापपुर के हरहद गांव निवासी रंजय पासवान (24) के रूप में की गई।
झारखंड के चतरा में पेड़ से बने फंदे से लटकी एक युवक की लाश बरामद की गई। शव परहियाडीह जंगल में एक बरगद के पेड़ से लटका हुआ था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
.
मृतक के भाई के अनुसार, युवक शादीशुदा था और गांव में ही उसकी एक प्रेमिका भी है। प्रेमिका के परिवार वालों ने फोन पर भाई को हत्या की धमकी दी थी।
मृतक की पहचान प्रतापपुर के हरहद गांव निवासी रंजय पासवान (24) के रूप में की गई। वो मुंबई में मजदूरी करता था और करीब 25 दिन पहले ही घर लौटा था। मृतक के भाई राज कपुर पासवान ने बताया कि रंजय शुक्रवार को प्रतापपुर में अपना आधार कार्ड लेने गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। रविवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव मिलने की सूचना दी।
शादीशुदा रंजय के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा हैं।
प्रेम प्रसंग के कारण हुई हत्या: भाई
परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है और प्रेम प्रसंग के कारण रंजय को मार दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही रंजय की प्रेमिका के परिवार ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।
शादीशुदा रंजय के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।
फांसी और हत्या दोनों एंगल से मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। पुलिस फांसी और हत्या दोनों एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।