छिंदवाड़ा से सटे पोआमा नर्सरी में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दी है। यहां पर बुधवार को कुछ लोगों ने तेंदुए को नर्सरी में बैठा देखा, जिसकी तस्वीर भी कैद कर ली। इस मामले को लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया कर दिया है।
.
रेंजर पंकज शर्मा के मुताबिक पोआमा नर्सरी अनुसंधान केंद्र में हलचल है। यहां पर पिछले तीन दिनों से तेंदुए की मूवमेंट की खबर आ रही थी। आज अचानक वह लोगों के सामने आ गया। जिसके बाद यहां पर अफरातफरी मच गई।
वन विभाग की टीम हुई ऐक्टिव।
शहर से लगे इलाके में जारी किया अलर्ट
शहरी सीमा में तेंदुए की दस्तक को लेकर वन अमले की चिंता भी बढ़ गई है। खासकर शहर के आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे रात में निकलते समय सावधानी बरते। पिछले साल यह तेंदुआ कुकड़ा, पोआमा, परतला, सहित आसपास के क्षेत्रों में नजर आ चुका है।