Homeमध्य प्रदेशपोआमा नर्सरी में तेंदुए की दस्तक: अचानक सड़क पर आया, लोगों...

पोआमा नर्सरी में तेंदुए की दस्तक: अचानक सड़क पर आया, लोगों ने कैद की तस्वीर; वन विभाग ने जारी किया अलर्ट – Chhindwara News


छिंदवाड़ा से सटे पोआमा नर्सरी में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दी है। यहां पर बुधवार को कुछ लोगों ने तेंदुए को नर्सरी में बैठा देखा, जिसकी तस्वीर भी कैद कर ली। इस मामले को लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया कर दिया है।

.

रेंजर पंकज शर्मा के मुताबिक पोआमा नर्सरी अनुसंधान केंद्र में हलचल है। यहां पर पिछले तीन दिनों से तेंदुए की मूवमेंट की खबर आ रही थी। आज अचानक वह लोगों के सामने आ गया। जिसके बाद यहां पर अफरातफरी मच गई।

वन विभाग की टीम हुई ऐक्टिव।

शहर से लगे इलाके में जारी किया अलर्ट

शहरी सीमा में तेंदुए की दस्तक को लेकर वन अमले की चिंता भी बढ़ गई है। खासकर शहर के आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे रात में निकलते समय सावधानी बरते। पिछले साल यह तेंदुआ कुकड़ा, पोआमा, परतला, सहित आसपास के क्षेत्रों में नजर आ चुका है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version