कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार को दूसरा दिन है। प्रदेश भर से एसपी रायपुर बुलाए गए हैं। राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की क्लास मुख्यमंत्री विष्णुदेव ले रहे हैं। राजधानी के सर्किट हाउस में हाई प्रोफाइल बैठक चल रही है।
.
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैं मौजूद है।
जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की होगी समीक्षा के साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले सुझावों पर चर्चा की जाएगी।