Homeमध्य प्रदेशप्रभात चौराहे पर थ्री टियर ट्रैफिक, 25 अतिक्रमण हटाए: भोपाल में...

प्रभात चौराहे पर थ्री टियर ट्रैफिक, 25 अतिक्रमण हटाए: भोपाल में ₹22 करोड़ से बनेगा डबल डेकर फ्लाईओवर; 9 महीने में तैयार होगा – Bhopal News


भोपाल के प्रभात चौराहे पर थ्री टियर ट्रैफिक सिस्टम के लिए 44.10 करोड़ रुपए से डबल डेकर फ्लाईओवर ब्रिज बनेगा। इसकी सर्विस लेन के लिए सोमवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ओर से 25 अतिक्रमण हटाए गए।

.

कार्रवाई के दौरान एडिशनल डीसीपी मनप्रीत बरार, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। अशोका गार्डन क्षेत्र में प्रभात चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के यह कार्रवाई की गई। दोपहर तक 25 अतिक्रमण हटा दिए गए। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रवि शुक्ला ने बताया, फ्लाईओवर के लिए सर्विस रोड भी बनेगी। जिस पर करीब 70 अतिक्रमण है। इन्हें हटाने के लिए लोगों को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे। जिन्होंने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाए, उन पर सोमवार को कार्रवाई की गई।

1 साल पहले मिली थी मंजूरी इस ब्रिज को सरकार करीब 13 महीने पहले मंजूरी दे चुकी है। अब काम की शुरुआत होगी। कुछ दिन पहले मंत्री विश्वास सारंग भी निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने काम जल्दी कराने पर जोर दिया था जानकारी के अनुसार, प्रभात चौराहे पर बनाए जाने वाले ब्रिज पर करीब 44.10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये 650 मीटर लंबा और 19 मीटर चौड़ा होगा।

प्रभात चौराहे के पास पक्के अतिक्रमण भी तोड़े गए।

पेड़ों की हो चुकी कटाई अतिक्रमण हटाने से पहले पीडब्ल्यूडी रायसेन रोड की तरफ पेड़ों की कटाई करवा चुका है। हालांकि, कई साल पुराने पेड़ काटे गए थे, ब्रिज बनने के बाद दोगुनी संख्या में पौधे भी लगाए जाने का दावा है।

अभी बनती है जाम की स्थिति अभी प्रभात चौराहे पर ट्रैफिक जाम होता है। इसलिए यहां डबल डेकर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। यह थ्री टियर होगा। यानी, नीचे की सड़क पर गाड़ियां दौड़ेंगी। फ्लाईओवर ब्रिज से भी ट्रैफिक गुजरेगा। इसके ऊपर से मेट्रो चलेगी।

एक कमेटी बनाई, जो पूरे काम पर नजर रखेगी मंत्री सारंग के अनुसार, 8 से 9 महीने में फ्लाईओवर बनाएंगे। फिर मेट्रो भी इस रूट पर आएगी। इसके लिए एक कमेटी बनाई है, जो सभी विभागों के साथ समन्वय करेगी। ताकि, काम समय पर हो सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version