- Hindi News
- Career
- Amazon Has Released Vacancy For The Post Of Process Assistant For UP Location; 10th Pass Candidates Can Apply
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Amazon ने उत्तर प्रदेश लोकेशन के लिए प्रोसेस असिस्टेंट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। बिना किसी अनुभव वाले कैंडिडेटस भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- फ्लोर ऑपरेशन को मैनेज और गाइड करना।
- सेंटर मैनेजर के साथ मिलकर काम करना।
- डिलीवरी स्टेशन के प्रोसेस को ऑपरेट करना।
- डिलीवरी टीम में एम्प्लॉय का नंबर तय करना और मिलकर टीम को मैनेज करना।
- अच्छे मैनेजमेंट के लिए एम्प्लॉई की कमियों की पहचान करना और उनको ऑपरेशन से रिलेटेड गाइडेंस देना।
- डिलीवरी प्रोसेस को लगातार बेहतर करना और डिलीवरी परफॉर्मेंस को अच्छा बनाना।
जरूरी स्किल :
- Microsoft Office प्रोडक्ट ऑपरेशन का 1+ साल का एक्सपीरियंस
- हाई स्कूल पास होना चाहिए
- फ्लेक्सिबल शेड्यूल/ शिफ्ट/ वर्क एरिया, दिन और नाइट शिफ्ट में काम कर सकता हो
- हफ्ते में 40 घंटे काम करना और जरूरत पड़े तो ओवरटाइम कर सकें।
प्रेफर क्वालिफिकेशन :
- 1+ साल का Amazon FC ऑपरेशन का नॉलेज हो।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Ambition Box के मुताबिक Amazon प्रोसेस असिस्टेंट की एनुअल सैलरी 1.5 लाख से 5.3 लाख तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- ये वैकेंसी लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गईं है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी के बारे में:
- Amazon एक मल्टीनेशनल कंपनी है। ये 1994 में बनाई गई थी। ये ई-कॉमर्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़ी कंपनी है। 2018 में ये दुनिया की पहली टॉप यानी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली कंपनी थी। Amazon की भारत में 5 जून, 2013 को एंट्री हुई थी। शुरुआत में, Amazon ने भारत में सिर्फ किताबें बेचीं, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाया। आज, Amazon पर स्मार्टफोन, ग्रॉसरी, ऑटो पार्ट्स जैसी कई चीजें खरीदी जा सकती हैं।
ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…
प्राइवेट नौकरी:IDFC First Bank में ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली; ग्रेजुएट्स के लिए मौका
प्राइवेट सेक्टर बैंक, IDFC First Bank Limited ने ब्रांच ऑपरेशनल मैनेजर के पोस्ट पर मथुरा, यूपी के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें मैनेजर को रोज होने वाले ऑपरेशन्स और कस्टमर रिलेशनशिप को देखना होगा। पूरी खबर पढ़ें..
सरकारी नौकरी:बिहार में आंगनवाड़ी सहायिका के 935 पदों पर भर्ती; लास्ट डेट आज, 12वीं पास करें अप्लाई
समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना की ओर से आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 28 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर पढ़ें..