वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर लिया। युवक की पहचान बिशनपुर बेझा गांव निवासी लालदेव पासवान के 21 साल के बेटे रतन कुमार और प्रेमिका की पहचान बिशनपुर कन्हौली गांव निवासी नरेश पासवान की 19 साल की बेटी
.
हालांकि इस दौरान दोनों के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया था। जानकारी के अनुसार 2 सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी, लेकिन गांव का मामला होने के कारण लड़के के परिजन उसकी शादी कही और तय करने वाले थे। इससे नाराज होकर दोनों ने आत्महत्या कर लिया। दोनों के शव को देखकर आस पास के लोगों ने शोर मचाया।
इस बीच परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर रहे थे। वहीं मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि विशनपुर बेझा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक और युवती ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने दोनों शव को छिपा दिया था। सूचना मिलने पर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।