फतुहा में रंगदारी की मांग से परेशान होकर स्थानीय ई-रिक्शा चालक रविवार को थाना पहुंचे। आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
.
चालकों ने बताया कि हथियार के बल अपराधी रोजाना जबरदस्ती 50 रुपए वसूलता है। मना करने पर मारपीट की जाती है। जीना मुश्किल हो गया है। पूरा दिन मेहनत-मजदूरी करते हैं तो 300 से 400 रुपए कमा पाते हैं। अगर 50 रुपए हर रोज अपराधियों को दे देंगे तो परिवार कैसे चलेगा। एक दिन अगर नहीं कमाएंगे, तो घर में चूल्हा नहीं जलेगा।
मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, थानाध्यक्ष ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा चालकों को दिया है। मौके पर सुबोध कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, अनुराग कुमार, उपेंद्र साहनी, दिलीप साव सहित कई ई-रिक्शा चालक मौजूद थे।