बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एएन रोड से रबर फैक्ट्री की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर चौड़ा खड़ंजा निवासी 25 वर्षीय खालिद पुत्र मोहम
.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों से कम दाम में स्मैक खरीदता था और फिर राहगीरों व ढाबों पर जाकर ऊंचे दामों में बेच देता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी की समस्या गंभीर बनी हुई है। हालांकि बरेली पुलिस ने कई बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें कुछ को जेल भेजा गया और उनकी बैंक में जमा राशि को भी जब्त किया गया। फिर भी, जल्द पैसा कमाने की लालच में युवा इस अवैध धंधे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।