Homeउत्तर प्रदेशफतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 18 ग्राम स्मैक के...

फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 18 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, कीमत 2.16 लाख रुपए – Bareilly News



बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एएन रोड से रबर फैक्ट्री की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर चौड़ा खड़ंजा निवासी 25 वर्षीय खालिद पुत्र मोहम

.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों से कम दाम में स्मैक खरीदता था और फिर राहगीरों व ढाबों पर जाकर ऊंचे दामों में बेच देता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी की समस्या गंभीर बनी हुई है। हालांकि बरेली पुलिस ने कई बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें कुछ को जेल भेजा गया और उनकी बैंक में जमा राशि को भी जब्त किया गया। फिर भी, जल्द पैसा कमाने की लालच में युवा इस अवैध धंधे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version