फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे ग्रामीण।
हरियाणा के फतेहाबाद शहर स्थित लघु सचिवालय में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए हैं। ये लोग रतिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव भिरड़ाना के सरपंच पति के पक्ष में पहुंचे हैं।
.
एक दिन पहले ही सरपंच पति ने पुलिस पर पीटने के आरोप लगाए थे। पुलिस कर्मचारियों के साथ सरपंच पति का चालान काटने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने सरपंच पति व उसके दो साथियों को पीट दिया था।
वहीं, इस मामले में एक वीडियो सामने आया, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि पुलिस कर्मचारियों के साथ बहस करता हुआ नजर आया था।
नई स्कारपियो का चालान काटने को लेकर हुआ था विवाद
भिरड़ाना गांव के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी का आरोप था कि वह नई स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फतेहाबाद में बीडीपीओ कार्यालय जा रहे थे। उसके साथ मनरेगा मेट और पंच सहित तीन लोग और थे। इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे चालान काटने के लिए पुलिसकर्मियों ने विवाद किया। उसने चालान नहीं काटने का आग्रह किया तो चौकी प्रभारी को बुला लिया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी और उनके साथ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। सरपंच प्रतिनिधि ने मारपीट के निशान भी मीडिया को दिखाए थे।
सरपंच पति ने की थी पुलिस से काफी बहस
हालांकि, इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि पुलिसकर्मियों के साथ बहस करता हुआ नजर आता है। सरपंच पति और गाड़ियों के भी चालान काटने के लिए कहता और काफी ऊंची आवाज में पुलिसवालों से बात करता नजर आ रहा है। पुलिसकर्मियों ने भी सरपंच प्रतिनिधि की वीडियो बनाई हुई है।