फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बैलगाड़ी पर पानी का ड्रम भरने जाता युवक।
भाखड़ा नहर में पूरा पानी नहीं आने के कारण फतेहाबाद जिले में पेयजल संकट बरकरार है। गांवों से लेकर शहरों तक में ट्यूबवेलों के सहारे पीने के पानी की व्यवस्था हो रही है। फतेहाबाद ब्रांच नहर में भी अब पानी बंद हो गया है। ऐसे में आगामी दिनों में अगर भाखड़ा न
.
गौरतलब है कि टोहाना के बलियालाहेड से भाखड़ा नहर की जिले में एंट्री होती है। इस हेड से 8 छोटी नहरें निकलती हैं, जिनसे अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है। बलियालाहेड पर 4 हजार से 4500 क्यूसेक पानी आना चाहिए था, लेकिन फिलहाल 2 हजार क्यूसेक तक ही पानी आ रहा है।
नहरों की नगरी के बावजूद टोहाना में पेयजल समस्या
टोहाना को जिले में नहरों की नगरी कहा जाता है। मगर इस बार तो टोहाना क्षेत्र में भी पेयजल का संकट छाया हुआ है। टोहाना क्षेत्र के बड़े गांवों में शुमार गांव समैन, भीमेवाला, ठरवा, ठरवी, पिरथला सहित आसपास के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या गंभीर होने लगी है।
गांव की महिलाओं को दूर दराज खेतों में लगे हैंडपंपों व ट्यूबवेलों से पानी लाना पड़ रहा है। महिलाएं सुबह से शाम तक पीने के पानी की जद्दोजहद में लगी रहती है।
टोहाना क्षेत्र में हैंडपंप पर पीने का पानी भरने आई महिलाएं।
टैंकर संचालकों ने बढ़ाए रेट, 5 से 6 घंटे बाद पहुंचा रहे
गांवों में इस समय पेयजल की कमी से जूझ रहे ग्रामीणों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। आपदा में अवसर तलाशते हुए टैंकर संचालकों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। सामान्य दिनों में 400 से 500 रुपए में आने वाला टैंकर अब 800 से 1200 रुपए में मिल रहा है।
नहरों में पूरा पानी आने पर ही होगा समाधान: एसडीओ
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ सतपाल रोज ने बताया कि नहरों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इस कारण गांवों व शहर में भी ट्यूबवेल के जरिए पेयजल सप्लाई दे रहे हैं। नहर में पूरा पानी आने के बाद ही समस्या का समाधान हो पाएगा।