फतेहाबाद में गाने की प्रस्तुति देती पंजाबी सिंगर बब्बू मान।
हरियाणा के फतेहाबाद शहर में शुक्रवार रात को मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान पहुंचे। उन्होंने एक शादी समारोह में अपने गानों पर लोगों को जमकर नचाया। इस दौरान करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक बब्बू मान ने अपने गानों की प्रस्तुतियां दी। बब्बू मान के कार्यक्रम
.
इन गानों पर दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कुड़ियां ते वखरा टोरा मित्रों सरदारा दां, सारी रात तेरी याद मैनूं ओंदी रही और सोण दी झड़ी जैसे गानों की प्रस्तुतियां दी। बब्बू मान के सैकड़ों समर्थक इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे। बब्बू मान ने दो घंटे से अधिक समय तक समा बांधे रखा।