हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सैलून पर काम करने वाली महिला के साथ जबरदस्ती दोस्ती करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि युवक महिला का रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगता है। मोबाइल नंबर मांगने वह सैलून पर भी पहुंच गया। बार-बार हरकतों से तंग आक
.
कई दिनों से कर रहा तंग…
पुलिस को दी शिकायत में रतिया क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया है कि वह रतिया शहर में मेकओवर सैलून में काम करती है। वह सैलून में अपने गांव से रतिया तक बस के जरिए आना-जाना करती हैं। पिछले कुछ दिनों से गांव का ही बलजिंद्र उर्फ काला उसको तंग कर रहा है। वह जब भी सैलून जाने के लिए रास्ते में आती-जाती हैं, तो बलजिंद्र उर्फ काला उसका पीछा करता है और उसको गलत नजर से देखता है। वह उसका पीछा करते हुए सैलून तक आ जाता है।
सैलून पर आकर मांगने लगा मोबाइल नंबर
आरोप है कि 8 मार्च को जब वह सैलून पर थी तो आरोपी उसके सैलून पर आ गया और उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। उसने मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया तो उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। वह जबरदस्ती उसके साथ बात करने की कोशिश करता है। 25 मार्च की शाम को वह रतिया बस स्टैंड की तरफ जा रही थी तो उसी दौरान आरोपी बलजिंद्र उर्फ काला ने उसका रास्ता रोक लिया और फिर से मोबाइल नंबर मांगने लगा। आरोपी बोला कि, मेरी बात का जवाब क्यों नहीं दे रही। आरोप है कि बलजिंद्र उर्फ काला उसके साथ जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया है। महिला का बयान लेडी एडवोकेट राजवंत कौर के सामने लिखवाया गया।