Homeहरियाणाफतेहाबाद में 150 एकड़ में फैली आग: रात 1 बजे बिजली...

फतेहाबाद में 150 एकड़ में फैली आग: रात 1 बजे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची – Fatehabad (Haryana) News


जाखल क्षेत्र में खेतों में लगी भयंकर आग का दृश्य।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बुधवार देर रात करीब 1 बजे पंजाब बॉर्डर पर स्थित जाखल खंड के गांव कासिमपुर में पूर्व सरपंच के खेत में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई।

.

तेज हवा के कारण आग इतनी भयंकर हो गई कि 150 एकड़ को अपनी चपेट में ले लिया। इससे 12 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं, 138 एकड़ में भूसा जल गया। अलसुबह 3 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

टोहाना-भूना तक से मंगवाई फायर ब्रिगेड गाड़ी

जानकारी के अनुसार, गांव कासिमपुर के पूर्व सरपंच अवतार सिंह के खेत में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इससे निकली चिंगारी खेत में गिर गई। इससे आग लग गई। तेज हवा होने के कारण आग एकदम से फैल गई। थोड़ी ही देर में आग आगे से आगे बढ़ती गई।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की जाखल और धारसूल से एक-एक गाड़ी, तीन गाड़ियां टोहाना और एक गाड़ी भूना से मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सुबह करीब 3 बजे तक आग पर काबू पाया।

आग बुझाने में जुटे फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

इनके खेतों में हुआ नुकसान

इस आग की घटना से गांव नड़ैल निवासी किसान चरणजीत सिंह की करीब 3 एकड़, प्रगट सिंह की करीब एक एकड़ और जसवीर सिंह की करीब एक एकड़ व काकू सिंह की एक एकड़ और गांव कासिमपुर निवासी किसान दीप सिंह की 2 एकड़ से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। इसके अलावा गांव कासिमपुर और नडैल के किसानों का गेहूं का भूसा जल गया। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version