अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन से दो या दो से ज्यादा ग्रह किसी एक राशि में होने से युति बनती है. कुछ ऐसी ही युति सूर्य और शनि ग्रह की बनने वाली है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा, मान-सम्मान, ऊंचा पद और नेतृत्व का कारक ग्रह माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ शनि देव को कर्म फल का दाता कहा जाता है शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान है और साल 2025 की शुरुआत में सूर्य देव भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति बनने जा रही है. यह युति लगभग 30 वर्ष बाद बनने जा रही है जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ रशियां ऐसी भी हैं जिनको आकस्मिक धन लाभ होगा तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को ऊर्जा, आत्मा, पिता और मान-सम्मान का कारक माना जाता है वहीं शनिदेव को न्याय और कर्म का कारक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य और शनि का संबंध पिता-पुत्र का है. लेकिन पिता और पुत्र के बीच का संबंध अच्छा नहीं माना गया है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि दोनों एक-दूसरे के शत्रु माने जाते हैं.
फरवरी में सूर्य-शनि की युति
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि फरवरी 2025 में सूर्य और शनि ग्रह कुंभ राशि में एक साथ विराजमान होंगे, जिससे 3 राशियों की मौज हो सकती है. गौरतलब है कि सूर्य 12 फरवरी 2025 को रात 10. 03 बजे पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में विराजमान होंगे. कुंभ राशि में पहले से शनि ग्रह विराजमान हैं जो 29 मार्च 2025 तक इस राशि में रहने वाले हैं.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य-शनि जि युति बहुत ही लाभकारी साबित होगी. धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. धन का निवेश अच्छे जगहों पर होगा जिससे कई गुना रिटर्न मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में अच्छा लाभ होगा। कारोबार में कोई बहुत बड़ी डील हो सकती है.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 अच्छा साबित होगा. शनि और सूर्य के संयोग से आने वाला साल बहुत ही शुभ साबित होगा. लाभ के मौके और कम प्रयासों में ढेर सारी सफलताएं हासिल होंगी. नौकरीपेशा जातकों को नए साल पर नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव भी मिल सकते हैं.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा और कोई बड़ी डील भी होने की संभावना है. नौकरी करने वाले जातकों कार्यस्थल पर काम के लिए तारीफ मिलेगी. साल भर जीवनसाथी का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 16:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.