फरीदकोट जेल से लाए गए आरोपी को मेडिकल के लिए फाजिल्का पुलिस अस्पताल पहुंची
फाजिल्का की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पुलिस एक आरोपी को फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, जिसे सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
.
बताया जा रहा है कि 23 नवंबर 2024 को आरोपी को पिस्तौल और थार सहित पकड़ा गया थाl जिसे पहले जेल भेज दिया गया और अब थार का नंबर जाली पाए जाने के बाद उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया हैl
काउंटर इंटेलीजेंस फरीदकोट द्वारा अमृतसर के रहने वाले भूपेंदर सिंह उर्फ सोनू कंगला को 32 बोर की पिस्तौल और थार गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया था l इस मामले में 23 नवंबर 2024 को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पुलिस ने फाजिल्का थाने में मुकदमा दर्ज किया थाl
आरोपी को लेकर जाती पुलिस
आरोपी को अदालत में पेश कर मामले में जेल भेज दिया गया थाl लेकिन अब आरोपी से बरामद हुई थार गाड़ी का वेरिफिकेशन के बाद सामने आया कि आरोपी द्वारा फर्जी नंबर प्लेट अपनी थार पर लगाई थी। जो नंबर उसकी बहन की गाड़ी पर लगा पाया गया हैl जिसके बाद अब पुलिस फिर आरोपी को फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, जिसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही हैl
बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी पर पहले भी लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं l और अब आरोपी के खिलाफ पहले किए गए आर्म्स एक्ट के मुकदमे में भी गाड़ी का जाली नंबर पे जाने के बाद धारा बढ़ोतरी की जा रही है l