समाजसेवी अमन वडिंग ने कहा कि भले ही प्रशासन ने अफ़वाह फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन इंटरनेट बंद होने से लोगों में दहशत का भी माहौल पैदा हुआ है।
पंजाब के फरीदकोट में जिला प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद करवा दिया। रात को जिले में ब्लैक आउट रहा। इसी के साथ रात को ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। प्रशासन के अनुसार तनाव के माहौल के बीच अफवाहों को
.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल के बीच सोशल मीडिया पर कुछ गांवों में धमाके की आवाज सुनाई देने की पोस्ट सामने आने लगी। हालांकि प्रशासन की जांच के दौरान किसी भी स्थान पर ऐसे कोई धमाके नहीं हुए। ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर के आदेश पर फरीदकोट जिले में रात करीब 12:00 इंटरनेट सेवाओं को बंद करवा दिया गया।
रात को 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। मोबाइलों में अब इंटरनेट नहीं चल रहा है। लोगों का कहना है कि इससे दिक्कत हो रही हैं।
हालांकि इंटरनेट सेवाएं बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब के सरहदी जिलों समेत अन्य जिलों में इंटरनेट सेवाएं चल रही है, लेकिन फरीदकोट में इंटरनेट बंद होने से लोग परेशान हैं।
इस मामले में समाजसेवी अमन वडिंग ने कहा कि भले ही प्रशासन ने अफ़वाह फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन इंटरनेट बंद होने से लोगों में दहशत का भी माहौल पैदा हुआ है। उन्होंने फरीदकोट जिले में 2 दिन पहले हुई मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन के सायरन सुनाई न दिए जाने पर भी सवाल उठाए।