फरीदकोट जिला पुलिस ने गांव बरगाड़ी में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान गांव सुरघूरी के रहने वाले जोरा सिंह, गांव डोड के कुलविंदर सिंह और गांव गुरुसर के सतपाल सिंह उर्फ भ
.
गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड
पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर जिला पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों की सख्त निगरानी की जा रही है। थाना बाजाखाना के एसएचओ इंस्पेक्टर बलराज सिंह और पुलिस चौकी बरगाड़ी इंचार्ज एएसआई गुरमेज सिंह की निगरानी में एएसआई बलतेज सिंह की अगुआई वाली पुलिस पार्टी को गश्त के दौरान सूचना मिली थी।
जानकारी देते डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल।
श्मशान घाट में बैठे थे
सूचना मिली कि बरगाड़ी के बुर्ज हरी का रोड वाले श्मशानघाट में बैठकर इन आरोपियों द्वारा क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे तेजधार हथियार और बेसबॉल बरामद की गई।
कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस-डीएसपी
मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर शमशेर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बाजाखाना में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है और इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड में इन तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 केस दर्ज है।