Homeपंजाबफरीदकोट में 100 झुग्गियों पर चला बुलडोजर: मजदूर बोले- प्रशासन ने...

फरीदकोट में 100 झुग्गियों पर चला बुलडोजर: मजदूर बोले- प्रशासन ने समय नहीं दिया; एसडीएम ने कहा- नोटिस के बाद भी नहीं हटाईं – Faridkot News


अवैध झुग्गियों को बुलडोजर से हटवाते हुए प्रशासन की टीम।

फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में प्रशासन ने बठिंडा रोड नेशनल हाईवे पर नई अनाज मंडी की दीवार से प्रवासी मजदूरों द्वारा बनाई गई करीब 100 से ज्यादा अवैध झुग्गियों को बुलडोजर से हटा दिया। इस अवसर पर एसडीएम वरिंदर सिंह और डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह के ने

.

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के एक तरफ किनारे बनी इन झुग्गियों के कारण सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता था और ऐसे में प्रशासन ने पिछले कई दिनों से ही इन मजदूरों को अपनी झुग्गियां हटाने के लिए नोटिस भी दिए थे। जब इन्होंने स्वयं ही झुग्गियां नहीं हटाई, तो मंगलवार को प्रशासन ने इन झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें हटवा दिया।

झुग्गियों को हटवाते हुए प्रशासन की टीम।

मजदूर बोले- प्रशासन ने समय नहीं दिया

हालांकि इस मौके पर झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें कोई समय नहीं दिया और एकाएक कार्रवाई होने से उनका सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने कहा कि सारी कार्रवाई सिविल प्रशासन द्वारा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाई है। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर शमशेर सिंह शेरगिल, ईओ नगर कौंसिल अमरिंदर सिंह समेत अन्य सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी हाजिर रहे।

झुग्गियों को हटवाकर बाहर निकाला सामान।

समय लेकर भी मजदूरों ने नहीं हटाई झुग्गियां- एसडीएम

एसडीएम वरिंदर सिंह ने कहा कि करीब एक माह पहले भी सिविल प्रशासन ने इन झुग्गियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी और उस समय इन लोगों ने प्रशासन से समय मांगा था, लेकिन समय दिए जाने के बावजूद भी इन लोगों द्वारा झुग्गियां नहीं हटाई गईं।

लोगों काे समझाते हुए पुलिस अधिकारी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को जानकारी मिली है कि इन लोगों के पास रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था है और अगर कोई रहने की जगह के लिए प्रशासन को आवेदन करेगा तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version