जानकारी देते हुए मालिक राजू भड़ाना।
फरीदाबाद में क्रेशर जोन से चार बैट्रियां और गल्ले में रखें 59 हजार रुपए चोरी हो गए। सीसीटीवी की DVR को भी चोरों ने चुरा लिया। कैंटर ड्राइवर वहीं सोता रहा, लेकिन उसे भनक भी नहीं लगी। मालिक ने कहा कि आरोपी पहले कई दिनों रेकी कर रहे थे।
.
घटना सूरजकुंड रोड के पास से क्रेशर जोन की है। ड्राइवर संतोष ने बताया कि वह रात को थका हुआ था और सो रहा था। सुबह लगभग 5 बजे के आसपास उठा भी था, तब सब कुछ सामान्य था। लेकिन 5 के बाद जब नींद से उठा, तो वहां से इन्वर्टर की चार बैट्रियां और मुंशी के गले में रखे 59 हजार रुपए गायब थे।
इसके की जानकारी उसने अपने मालिक राजू भड़ाना को दी। राजू भड़ाना के मुताबिक लगातार इस इलाके में एक मारुति कई दिनों से घूम रही थी। उन्हें लगता है कि इलाके की पहले रेकी की गई है फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।