हरियाणा के फरीदाबाद में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी हालात को लेकर प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं के भंडारण करने पर रोक लगा दी है। शहर में अगर को कोई इनका भंडारण करता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगा।
.
इन वस्तुओं के भंडारण पर लगी रोक
डीसी विक्रम सिहं ने बताया कि फरीदाबाद में चावल, गेहूं, दालें, चीनी, खाद्य तेल, सब्जियां, दूध उत्पाद, दवाएं, जैसी आवश्यक वस्तुओं, खाद्य पदार्थों की जमाखोरी और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बरकरार है । ऐसे में किसी भी हालात से निपटने के लिए सभी को तैयार रहने की जरूरत है। किसी के पास इन वस्तुओं का भंडारण ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। ताकि जरूरत के समय सभी के पास ये आवश्यक वस्तुएं हो और उनकी कालाबाजारी ना हो सके।
फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह
पेट्रोल- डीजल के स्टॉक पर रोक
डीसी ने कहा कि अगर कोई पेट्रोल- डीजल का स्टॉक अपने पास रखता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी। डीसी ने कहा कि ये वो चीजें है जो इमरजेंसी हालात में सभी के पास होनी जरूरी है। इसलिए अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि इस तरह की वस्तुओं के भंडारण को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए और चेतावनी के बाद भी कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाही करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाजारों, गोदामों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच कर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, मूल्य और भंडारण की जानकारी एकत्र की जाए।