Homeहरियाणाफरीदाबाद में रुमाल झाड़ते ही बेहोश हुआ शख्स: होश आया तो...

फरीदाबाद में रुमाल झाड़ते ही बेहोश हुआ शख्स: होश आया तो सड़क किनारे पड़ा था, ऑटो ड्राइवर और महिला ने मिलकर लूटा – Faridabad News



हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित व्यक्ति

फरीदाबाद में एक महिला ने ऑटो में बैठे व्यक्ति को बेहोश करके लूट लिया। जब होश आया तो व्यक्ति ने देखा कि वो सड़क किनारे पड़ा है और उसके जेब से मोबाइल, 1100 रुपए नगदी व अन्य सामान गायब है। व्यक्ति का पैर 3 जगह से फैक्चर भी हुआ है, साथ ही उसके शरीर में क

.

बेटे की नौकरी की तलाश में गया था शख्स घायल व्यक्ति बशीर दीवान के मुताबिक वह फरीदाबाद गुरुग्राम टोल के पास एक कबाड़े के गोदाम में अपने बेटे के लिए नौकरी की तलाश में गया था। उसका बेटा जेसीबी चलाता है लेकिन उसे वहां पर उसके बेटे के लिए काम नहीं मिला। जिसके बाद वह एक ऑटो से फरीदाबाद के तीन नंबर पुलिया के लिए बैठा था। घायल व्यक्ति के मुताबिक जब वह ऑटो में बैठा तो ड्राइवर के अलावा उसमें पीछे सीट पर एक महिला भी बैठी थी।

उस ऑटो में उन तीनों के अलावा कोई और नहीं था। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक जैसे ही ऑटो कुछ दूर पहुंचा कि तभी ऑटो में बैठी महिला ने रुमाल निकाला और उसे झाड़ा रुमाल के झाड़ते ही मानो उसे नशा होने लगा और पता नहीं कब उन्होंने ऑटो रेड लाइट के पास से यू ट्रन लिया और उसे सड़क किनारे फेंक दिया।

राहगीरों से लगाई मदद की गुहार बशीर दीवान के मुताबिक जब वह होश में आया तब उसने अपने आप को सड़क किनारे पड़ा पाया उसने राह चलते लोगों, वाहन चालकों से मदद की गुहार लगाई लेकिन काफी देर तक कोई नहीं रुका। एक बाइक सवार उसे देखकर रुका तब उसने उसे आप बीती बताई और उसके फोन से फोन कर अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी।

इसके बाद उसकी पत्नी, बेटा और चाचा उसे एक ऑटो के माध्यम से बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उसके जेब में रखे 1100 और मोबाइल फोन गायब है और उसके पांव में तीन जगह फैक्चर आया है। हाथ और चेहरे पर भी काफी चोट के निशान हैं।

सिविल हॉस्पिटल में चल रहा इलाज बता दें कि घटना बीते रविवार के दोपहर एक बजे की है । फिलहाल घायल फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है और मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है। फिलहाल घायल को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित के मुताबिक अभी उसने पुलिस से शिकायत नहीं की है, जल्द ही वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत करेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version