Homeहरियाणाफरीदाबाद में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान: परिजन बोले-मकान मालिक...

फरीदाबाद में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान: परिजन बोले-मकान मालिक के बेटे ने की पिटाई, 10 दिन पहले छूटी नौकरी – Faridabad News



अस्पताल के शवगृह में शव रखते कर्मचारी व अन्य।

फरीदाबाद जिले की भारत कॉलोनी में एक किराएदार ने मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतक की पहचान गंगा प्रसाद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉ

.

किराए को लेकर लगातार किया तंग

जानकारी के अनुसार मृतक के साले राहुल ने बताया कि मकान मालिक का बेटा सुनील किराए को लेकर गंगा प्रसाद को लगातार परेशान कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने मारपीट भी की थी। गंगा प्रसाद की नौकरी भी 10 दिन पहले छूट गई थी, जिससे वह पहले से ही परेशान थे। गंगा प्रसाद की दो बेटियां और एक बेटा हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई हैं। वर्तमान में उनके बच्चे आगरा में रह रहे हैं।

मकान मालिक ने फंदे से उतारा शव

राहुल ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने खुद ही शव को फांसी के फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version