Homeहरियाणाफरीदाबाद में 2 बच्चों की मॉ घर से भागी: कूड़ा गाड़ी...

फरीदाबाद में 2 बच्चों की मॉ घर से भागी: कूड़ा गाड़ी चालक के साथ करती थी फोन पर बात, पति बोला- तलाश करके लूंगा तलाक – Faridabad News


महिला को भगा के ले जाने वाल युवक हरीश

हरियाणा के फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में 2 बच्चों की मॉ कूड़े की गाड़ी चलाने वाले युवक के साथ घर से भाग गई। अब महिला का पति तलाक चाहता है और महिला की तलाश कर रहा है। इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है।

.

कूड़े की गाड़ी चलाने वाले के साथ भागी

डबुआ कालोनी के रहने वाले जितेन्द्र ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पोलन पोषण करता है। 1 मार्च को वह काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था, शाम को जब वह वापस आया तो पता चला कि उसकी पत्नी रेणू घर पर नही है। कुछ समय बाद रेणू ने कॉल करके उसको बताया कि वह घर से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग कर आयी है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हरीश नामक युवक के साथ भागी है, जो कचरे- कूड़े के गाड़ी चलाता है।

घर से भागी महिला का पति जितेन्द्र

5 साल से कर रहा था बातचीत

जितेन्द्र ने बताया कि हरीश उनके घर पर कूड़े की गाड़ी लेकर आता था और घर से कूड़ा लेकर जाता था। हरीश ने किसी बहाने से उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगा। पीड़ित पति ने बताया कि वह दोनों पिछले 5 साल से आपस में बात कर रहे थे। और 1 मार्च को हरीश उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। हरीश भी डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है।

2 बच्चों की मॉ

जितेन्द्र ने बताया कि उसकी शादी रेणू से 13 साल पहले हुई थी, शादी के बाद उसको एक बेटा और एक बेटी है। बेटा की उम्र करीब 10 साल और बेटी की उम्र करीब 7 साल है। दोनों ही बच्चे 1 मार्च को घर पर नही थे।

पुलिस कर रही है जांच

इस मामले में डबुआ थाना पुलिस ने बताया कि पीडित की शिकायत पर जांच की जा रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। पीडित की पत्नी के पास मौजूद मोबाइल नंबर की आधार पर उसको तलाश किया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version