Homeराज्य-शहरफर्जी रजिस्ट्री केस में 3 भू-माफिया 5 महीने से फरार: डीएसपी...

फर्जी रजिस्ट्री केस में 3 भू-माफिया 5 महीने से फरार: डीएसपी की मां से धोखाधड़ी की थी, हाईकोर्ट से जमानत भी खारिज हो चुकी – Khandwa News


खंडवा में डीएसपी की मां से धोखाधड़ी के मामले में 8 लोगों पर एफआईआर हुई थी। खेती की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया गया था। मामले में अब तक 5 दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन 3 भूमाफिया अब तक फरार चल रहे हैं। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी खारिज हो चुकी ह

.

मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम गुयड़ा व सिंगोट क्षेत्र में बेशकीमती कृषि भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी भूमि मालिक तैयार कर जमीन का सौदा करने वाले खत्री कॉलोनी के कुख्यात भू-माफिया लतीफ खत्री उर्फ बरुड़ी, फरीद खत्री उर्फ डेनी व जुबेर खत्री उर्फ जुबेर एसडीटा पिछले 5 महीने से फरार हैं। जबलपुर हाई कोर्ट ने तीन महीने पहले आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश जारी किए थे।

जबकि, डीएसपी के बयान बदलने से इनके साथियों को महीने भर पहले जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई थी। महिला आरोपी लुमाबाई बंजारा अब भी जेल में हैं। आरोपियों पर प्रकरण दर्ज होने को 5 महीने बीत गए हैं। इस बीच पुलिस ने आरोपियों के छीपा कॉलोनी स्थित घरों पर दबिश देकर परिजनों से थाने लाकर पूछताछ की लेकिन पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी परिजनों के संपर्क में है।

फरार आरोपी।

कपड़ा व्यवसाय की आड़ में गुजरात छिपे भूमाफिया

आरोपियों को रुपए फाइनेंस करने वाले समाज के कुछ धन्ना सेठ जो कि प्रदेश के बाहर रहकर कपड़े का व्यवसाय कर बड़ी सेल संचालित कर रहे है, फरार आरोपी भी उनके इर्द-गिर्द ही कहीं छिपे हैं। पुलिस सेलों तक नहीं पहुंच पाई। फरार आरोपियों का देशभर में नेटवर्क फैला है। इसलिए आसानी से गिरफ्त में आना मुश्किल है।

आपराधिक रिकॉर्ड, हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका

जबलपुर हाईकोर्ट ने आरोपियों का जमानती आवदेन खारिज करते हुए टिप्पणी की थी कि अगर आरोपी ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करते है तो जमानत याचिका पर शीघ्रता से निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही मुख्य आरोपी के मामले में यह भी कहा है कि वर्तमान में आरोपियों पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज है। दोनों ही मामलों में आरोपियों की भूमिका है इसलिए अग्रिम जमानत का लाभ देना उचित नहीं।

मूंदी टीआई बोले- दबिश दे रहे हैं

मूंदी टीआई राजेंद्र नरवरिया का कहना है कि, पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 5 आरोपियों को आधी रात्रि में गिरफ्तार किया था। 3 आरोपियों के प्रदेश से बाहर होने की आशंका है। प्रदेश के बाहर जाकर भी टीम सर्चिंग करेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version