Homeबिहारफर्जी लोन के नाम ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार: नवादा...

फर्जी लोन के नाम ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार: नवादा साइबर पुलिस की SIT ने की कार्रवाई, आधार, पैन कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद – Nawada News



नवादा साइबर पुलिस की एसआईटी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान विकास कुमार(24) उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने उसके पास से 6 मोबा

.

उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर कई प्रतिष्ठित फाइनेंस कंपनियों का नाम इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था। जिसमें बजाज फाइनेंस और धनी इन्वेस्टमेंट जैसी कंपनियों से पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देता था। साथ ही, ऑनलाइन शॉपिंग में भारी डिस्काउंट का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था।

फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों से ऐंठता था रुपए

जांच में सामने आया कि आरोपी पीड़ितों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर हासिल कर प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर पैसे ऐंठता था। पुलिस को आरोपी के फोन से फ्लिपकार्ट और विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के फर्जी आईडी कार्ड, ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स के विज्ञापन, और कई राज्यों के पीड़ितों के दस्तावेज मिले हैं।

इसके अलावा ठगी के लेनदेन के स्क्रीनशॉट, क्यूआर कोड और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 13 जनवरी को साइबर थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी का गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version