Homeउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद में 13 जनवरी से शुरू होगा मेला श्रीराम नगरिया: एसपी...

फर्रुखाबाद में 13 जनवरी से शुरू होगा मेला श्रीराम नगरिया: एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की – Farrukhabad News


फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर मेला श्रीराम नगरिया शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियों का दौर जोरों पर चल रहा है। बड़ी संख्या में संत और कल्पवासी पहुंच चुके हैं। व्यवस्थाओं को देखने के लिए सोमवार को एसपी जा पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

.

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

सोमवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी के पांचाल घाट पर पहुंचे। यह लग रहे माघ मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय साथ में रहीं। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अधीनस्थों को सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा को लेकर बताया मेले की तैयारियां जोरो से चल रही है। थाना और चौकियां बन रहीं हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं और भी गाड़ियां मंगाई जा रही है।

पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए बाहरी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है, जो जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल आठ चौकियों का गठन किया गया था, लेकिन इस बार और अधिक चौकियां बनाई जाएंगी। एसपी ने स्पष्ट किया कि श्रीराम नगरिया मेला की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version