फाजिल्का में डीसी दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठे किसान
शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर फाजिल्का में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। आज विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा इस धरने प्रदर्शन में पहुंच कर रोष जाहिर
.
भाकियू कादियां से पहुंचे किसान नेता हरजिंदर सिंह संधू ने बताया कि पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश इलाके में किसान आज धरने प्रदर्शन पर है l उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिन तीन काले कानूनों को वापस लिय गया था, उन्हें सरकार फिर लागू करने जा रही है l जिसे किसानों के साथ धक्केशाही के रूप में देखा जा रहा है l
फाजिल्का में डीसी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे किसान
किसानों की नहीं हो रही कोई सुनवाई : संधू
उनका आरोप है कि ये कानून किसान, शेलर, दुकानदार के खिलाफ है l जिसका विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार कृषि सेक्टर को कारपोरेट घरानों को सौंपना चाहती है, जबकि किसान सड़कों पर उतर अपनी हक की मांगों के लिए रोष प्रदर्शन कर रहा है l जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही l अगर किसान इसके लिए आंदोलन कर रहे है तो उन पर आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे है l
उन्होंने कहा कि, शंभू और खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है और उसके तहत ही विभिन्न राज्यों और जिलों में किसान संघर्ष पर है l उनका कहना है कि किसानों की मांग है कि आंदोलन के लिए बार्डर पर बैठे किसानों की मांगे एमएसपी की मांग पूरी की जाए, कानून रद्द किए जाए सहित सभी मांगों को लेकर आज जिला प्रशासनिक अधिकारियों को मांगपत्र सौंपे जाएंगे।