फाजिल्का में गोली लगने से घायल हुआ युवक।
फाजिल्का के लाधुका में लड़ाई झगड़े मामले में पीड़ित की मदद करने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है l फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई
.
पुलिस चौकी लाधुका के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले एक झगड़ा हुआ था l जिसमें गोली लगने से घायल हुआ युवक हरविंदर सिंह एक पक्ष की मदद कर रहा था। इसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने उसे घर जाते घेर लिया और उसकी जहां मारपीट की वही फायरिंग भी की l जिस दौरान एक गोली नौजवान के घुटने में लगी l जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसे डाक्टरों ने फरीदकोट रेफर कर दिया l
हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए 6 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है l पुलिस के मुताबिक इस मामले में देस सिंह, दलजीत सिंह उर्फ धाकड़, मोहन सिंह, साहिल, गोरी और मनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है l