अस्पताल में दाखिल बच्चे को गोद में लेकर रोती मां।
फाजिल्का जिले के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में गली में खेल रहे बच्चे द्वारा घर की घंटी बजाने के आरोप में उक्त घर की महिलाओं पर उसके साथ मारपीट करने की आरोप लगे हैं l आरोप है कि बच्चे को घर में ले जाया गया l जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई l जबकि पारिवारि
.
पिता को मिली मारपीट की सूचना
जानकारी देते हुए हरपाल सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी के लिए काम पर गया हुआ था कि उन्हें सूचना मिली कि उनके लड़के को स्थानीय घर के लोगों द्वारा अपने घर ले जाकर उसकी मारपीट की जा रही है l उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने बच्चे को इसलिए पीटा कि बच्चा उनके घर की घंटी बजा भाग जाता है l इस बात को लेकर उन्होंने गली में खेल रहे उनके बच्चे को अपने घर में ले जाकर पीटा है l
अस्पताल में दाखिल बच्चा व मौजूद परिजन।
मां ने काफी शोर मचाया, एक नहीं सुनी
उनका आरोप है कि मौके पर पता चलने पर बच्चे की मां ने भी काफी शोर मचाया, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी l इसके बाद उन्हें अपने बच्चे को उनके घर से बाहर निकाल इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे से भी पूछा है l जिसने बताया कि उसने घर की घंटी नहीं बजाई, बेवजह उसके साथ मारपीट की गई l
अगर बच्चा ऐसी हरकत करता है, तो उन्हें बताना चाहिए था न कि उसके साथ ऐसा सलूक करना चाहिए था l
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
हालांकि मामले को लेकर जब थाना खुईखेड़ा के एसएचओ गुरिंदर सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है जिस मामले में उनके द्वारा बच्चे वह उसके पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं l मामले में जांच जारी है और जांच पड़ताल बनती कार्यवाही की जाएगी l