सेलिब्रेशन पैलेस के पीछे से गाड़ी से पोस्त उतारते हुए।
पंजाब में नशा विरोधी अभियान के तहत अबोहर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना नंबर 2 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अबोहर बायपास स्थित सेलिब्रेशन पैलेस के पीछे से 400 किलोग्राम पोस्त बरामद की है। मौके से एक दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार भी जब्त की गई है
.
एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड़ के निर्देश पर चल रहे अभियान में सिटी थाना-2 की प्रभारी प्रोमिला को सूचना मिली थी। दो संदिग्ध व्यक्ति पैलेस के पीछे रखी भारी मात्रा में पोस्त को ले जाने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी की। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गए।
कार का आधार पर की आरोपियों की पहचान
पुलिस ने कार के आधार पर जांच करते हुए दो आरोपियों की पहचान की है। इनमें वरियाम नगर अबोहर के रहने वाले राजन और फाजिल्का के रहने वाले प्रमोद कुमार शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा नंबर 47 दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।