Homeपंजाबफाजिल्का में ETT टैट पास लड़की बनना चाहती है सरपंच: चुनाव...

फाजिल्का में ETT टैट पास लड़की बनना चाहती है सरपंच: चुनाव मैदान में उतरी, जारी किया मेनिफेस्टो, बोली- राजनीति में युवाओं की जरुरत – Fazilka News


फाजिल्का में सरपंच का चुनाव लड़ रही टैट पास लड़की।

पंचायती चुनाव के मद्देनजर एक तस्वीर फाजिल्का के गांव झोटियांवाली में ईटीटी टैट पास 23 वर्षीय लड़की गांव की सरपंच बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है l इस लड़की का मानना है कि राजनीति में नौजवानों की हिस्सेदारी बेहद जरूरी है l लेकिन मौजूदा हालातों को द

.

23 वर्षीय अमनदीप कौर का कहना है कि वह बीए, ईटीटी के साथ साथ टैट पास तक शिक्षा हासिल कर चुकी है l अमनदीप कौर ने बताया कि उसके पिता को राजनीति का शौक था l जिनके विचार उसमें आए है और इन्हीं विचारों को अपनाते हुए अब वह सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है l

अमनदीप कौर कहती है कि वह राजनीति को इसलिए बुरा मानती है, क्योंकि राजनीति में नौजवानों की हिस्सेदारी नहीं है l वोट को बेचा जाता है l अनपढ़ लोगों के हाथ सियासत की चाबी थमा दी जाती है l जिस वजह से राजनीति बुरी होती जा रही है l

अपने पिता और बहन के साथ अमनदीप कौर

युवाओं के राजनीति में आने से होगा सुधार

उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे नौजवान राजनीति का हिस्सा बने तो राजनीति साफ सुथरी होगी l उन्होंने कहा कि वह गांव के विकास के लिए गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंध अच्छे ढंग से करने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है l अमनदीप कौर ने कहा कि वह जो बात कहेगी उस पर खरा उतरेगी l

उन्होंने कहा कि गांव की कमियों व विकास को लेकर चुनाव मेनिफेस्टो जारी किया गया है l जिसमें हर महीने गांव के मुद्दों को लेकर बैठक होगी l जिनमें बड़े मुद्दों को लेकर संबंधित विधायक व सांसद से संपर्क कर उनका समाधान करवाया जाएगा l जिसके लिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है l



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version