Homeपंजाबफाजिल्का विधायक ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण: नरेंदरपाल बोले-...

फाजिल्का विधायक ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण: नरेंदरपाल बोले- किसानों के खेतों में तेजी से पहुंचेगा पानी, 30 लाख हो रहे खर्च – Fazilka News


गांव अभुन में बनाए जा रहे पक्के नाले का निरीक्षण करते विधायक

फाजिल्का के विधायक नरेंदराल सवना ने आज गांव अभुन में बनाए जा रहे पक्के नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि करीब 30 लाख रुपए की लागत से पक्के नाले बनाए जा रहे हैं l जिसके जरिए नहरी पानी किसानों के खेतों तक पहुंचेगा l उन्होंने दावा किया कि इससे पह

.

हलका विधायक नरेंदरपाल सवना ने बताया कि लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि गांवों में खेतों को जाने वाले नहरी पानी के नाले कच्चे होने के चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l जिस वजह से खेतों तक नहरी पानी कम संख्या में पहुंचता है l जिसके चलते उन्होंने इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए इन नालों को पक्का करने का प्रस्ताव पारित किया l

गांव अभुन में बनाए जा रहे पक्के नाले का निरीक्षण करते विधायक

उन्होंने बताया कि गांव में पक्के नाले बनाने का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है और बचा काम भी किया जा रहा है l इस काम पर करीब 30 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं l विधायक ने कहा कि पक्के नाले बनने से किसानों के खेतों तक साफ नहरी पानी स्पीड से पहुंचेगा l जिस वजह से किसानों को आने वाली नहरी पानी न पहुंचने की इस समस्या से निजात मिलेगी l



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version