कानपुर में ताज महल फिल्म के निर्माता इरशाद आलम की फैक्ट्री पर कब्जा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को निर्माता और कब्जे के मामले में एक आरोपी का ऑडियो सामने आया। इसमें निर्माता शहर के एक वरिष्ठ अधिकारी के लिए अपशब्द कह रहे हैं। साथ ही आर
.
जाजमऊ के गज्जूपुरवा डी 1 निवासी इरशाद आलम की जाजमऊ स्थित हमीद लेदर फिनिशर टेनरी पर कब्जा किया गया था। इस मामले में पुलिस ने निर्माता की तहरीर पर शीतला बाजार जाजमऊ निवासी सैय्यद खालिद, कमाल, सैय्यद आसिम कमाल, सैय्यद उर्फ कमाल, शिवेन्द्र बहादुर सिंह, दीपक गौड़, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, सौरभ तिवारी, मोहम्मद कलीम खां उर्फ केके, सलाउद्दीन, राशिद पानीवाला, साजी फरहान उर्फ गुड्डू और गौरव जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
जब तक मामले में कार्रवाई होती एक ऑडियो पुलिस के सामने आया। यह ऑडियो निर्माता और वादी इरशाद आलम और एफआईआर में नामजद आरोपी के बीच बातचीत का बताया जा रहा है।
अब जानिए क्या है ऑडियो में
3.31 मिनट के वीडियो में कई बातें की गई है।
निर्माता- हेलो
आरोपी- जी बताइए
निर्माता- फोन तुमने मिलाया है बताओ
आरोपी- हां तो बता रहे हैं, हां तो हम पूछ रहे है कि कौन भाग गया है आप कह रहे हैं भाग गए हैं सब, अगर हमने अपनी बात कह दिया तो हम खराब हो गए भाई
निर्माता- तेरे चक्कर में (वरिष्ठ अधिकारी के लिए अपशब्द कहे)
आरोपी- अरे भाई आपने कह दिया तो हमने कौन सी गलती कर दी भाई
निर्माता- जो तुमने बेईज्जति करी न वो तुमने अच्छा नहीं किया
आरोपी- हमने कोई बेईज्जति नहीं करी है
निर्माता- तुम अगर आते, ताला देते और कहते भइया आप चलिए हमे सामान निकालना है तो बात होती, यही पुलिस वाले (अपशब्द) आते खोलने के लिए
आरोपी- भाई हमने पुलिस के सामने थोड़े ही सामान निकाला है, सामान तो हमने वो निकाला है जो वहां से चोरी न हो
निर्माता- तुम सामान ले जाओ या न ले जाओ अगर दुनियां में इरशाद आलम को पैसे की होती न तो तुम बहुत अलग खड़े होते
आरोपी- भाई चाभी रेहान ने छीन लिया हम तो मौके पर थे भी नहीं
निर्माता- सुनो तुमसे ज्यादा मजबूत तो वो (अपशब्द) गैर मुसलिम निकला, जयकरन, हाथ टूटने के बाद भी हजार आदमी के सामने खड़ा होकर भी कहता है कि थाने की हम (अपशब्दों का प्रयोग)
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऑडियो तब का है जब इरशाद फैक्ट्री में अपने मजदूर से फैक्ट्री से सामान हटाये जाने को लेकर विवाद कर रहे हैं।