पटना से सटे फुलवारी शरीफ में पुलिस स्टेशन के सामने एक मॉल को चोरों ने निशाना बनाया है। बुधवार देर रात छत के रास्ते साड़ी बांधकर चोर अंदर घुसे। ज्लेलरी काउंटर का शीशा तोड़कर जेवरात और कीमती सामन ले उड़े। सुबह जब कर्मचारी मॉल पर पहुंचे, तब चोरी की जानकारी
.
प्रिंस कुमार ने बताया कि कितने की चोरी हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। चोरों ने तिजोरी पर लगे सील को भी तोड़ दिया है। फिलहाल सामानों की गिनती की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि कितने की चोरी हुई है। फुलवारी शरीफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन के सामने मॉल में चोरी हुई है। पीछे के रास्ते से बुधवार देर रात चोर अंदर घुसे थे।
वहीं, थाना प्रभारी ने बताया आवेदन मिला है। कितने सामान या कैश की चोरी हुई है। आवेदन पर स्पष्ट नहीं लिखा है। चोर मॉल में पीछे के रास्ते से साड़ी के सहारे अंदर घुसे थे। ज्वेलरी काउंटर का शीशा और तिजोरी के सील को तोड़ा गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। चोरों ने मॉल के अंदर एमसीबी को भी बंद कर दिया था। मामले की जांच की जा रही है।