13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
#PehalgamTerroristAttack के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक वीडियो शेयर हो रहा है। जिसमें ट्रंप मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो उस समय वायरल हुआ है, जब कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।
- इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रम्प की यह टिप्पणी हालिया हमले से जुड़ी हुई है।
- एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही। यूजर के शेयर किए वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। (अर्काइव)
- कट्टर हिंदू नाम के एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
- एक यूजर ने लिखा- अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है: राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही। #PehalgamTerroristAttack (अर्काइव)
वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें राष्ट्रपति ट्रम्प के इस बयान से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। खबर का लिंक…
Abc न्यूज की वेबसाइट पर मौजूद आर्टिकल का स्क्रीनशॉट।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 दिसंबर 2015 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की थी। यह बयान उन्होंने अपने राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। उनके इस बयान की हर तरफ तीखी आलोचना हुई थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो 9/11 जैसे और हमले हो सकते हैं। वहीं, यह खबर भी वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2015 को पब्लिश हुई थी।
पड़ताल के दौरान हमें ट्रम्प के इस बयान का वीडियो SKY न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। SKY न्यूज ने 8 दिसंबर 2015 को यह वीडियो अपलोड किया था, जिसके टाइटल में लिखा है- ट्रंप ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान 7 दिसंबर 2015 का है, जिसे ट्रम्प पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। जबकि, राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को गंभीर रूप से परेशान करने वाला बताया और कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर भी इस हमले के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाई।
साफ है कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 10 साल पुराने वीडियो को पहलगाम हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
————————————————————————————————-
फैक्ट चेक से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें…
फेक न्यूज एक्सपोज: लाश के सीने पर बैठे मासूम की फोटो वायरल, ये तस्वीर पहलगाम हमले की बताई जा रही है; जानें सच्चाई
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले के बाद के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक दुखद वीडियो सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।
वीडियो की शुरुआत में एक दर्दनाक तस्वीर दिख रही है, जिसमें खून में लथपथ लाश के सीने पर एक छोटा बच्चा बैठा है। वीडियो में आगे गाड़ी के भीतर उस बच्चे को रोते-बिलखते देखा जा सकता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…