नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में 700 महिलाओं से ऑनलाइन एक्टॉर्शन का मामला सामने आया है। डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं को फंसाकर उनकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसका नाम तुषार सिंह बिष्ट है और वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले 23 साल के तुषार ने बंबल, वॉट्सऐप और स्नैपचेट पर वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर फीड करके फर्जी प्रोफाइल बनाई। उसने खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताया। प्रोफाइल बनाने के लिए ब्राजील के एक मॉडल की तस्वीरें लगाईं।
इसके बाद उसने बंबल पर 500 और वॉट्सऐप-स्नैपचेट पर करीब 200 महिलाओं से बातें करके दोस्ती की। जैसे ही महिलाओं को तुषार पर भरोसा हुआ, उसने महिलाओं से प्राइवेट फोटोज मांगी। जब महिलाओं ने उसे मिलने बुलाया तो उसने तस्वीरों को वायरल करने और डार्क वेब पर बेचने की धमकी दी।
खबर अपडेट की जा रही है।