Homeछत्तीसगढफैक्ट्री संचालक के साथ लाखों की ठगी: रायपुर के कारोबारी ने...

फैक्ट्री संचालक के साथ लाखों की ठगी: रायपुर के कारोबारी ने की 38 लाख रुपए की ठगी, दी देख लेने की धमकी – durg-bhilai News



पुरानी भिलाई थाने में ठगी का मामला दर्ज

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के जरवाय में संचालित एक फैक्ट्री संचालक के साथ 38 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने की। पुरानी भिलाई थाने में कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

पुरानी भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जरवाय गांव में वशिष्ठ वेंचर्स एलएलपी नाम से एक फैक्ट्री संचालित है। इसके संचालक पंकज शर्मा हैं। पंकज ने रायपुर सड्डू निवासी कारोबारी गौरव कुमार से डील की थी। गौरव की रायपुर में सोलिटेयर स्टील इंडस्ट्रीज नाम से फर्म है।

पकंज शर्मा ने बताया कि उन्होंने गौरव से माल सप्लाई करने की डील की और उसके बाद एडवांस के तौर पर सोलिटेयर स्टील इंडसट्रीसज के आईसीआई बैंक खाता में 66,91,901 रुपए दिसंबर 2023 में RTGS किया था। रुपए भेजने के बाद गौरव ने उन्हें 28 लाख 68 हजार 831 रुपए का माल दिया और शेष 38 लाख 23 हजार 69 रुपए का माल नहीं भेजा।

रुपए वापस मांगने पर दी धमकी

पंकज शर्मा ने पुलिस को बताया कि माल ना भेजने पर उसने गौरव से अपने बचे हुए 38 लाख रुपए वापस मांगे। इस पर गौरव ने कहा कि वो बाहर है। वापस आकर माल सप्लाई करवा देगा। इसके बाद भी जब माल नहीं भेजा तो पंकज शर्मा रायपुर में गौरव कुमार के बताए पते पर पहुंच गए। इस पर गौरव भड़क गया और रुपए लौटाने से मना करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह भड़क गया और रुपए लौटाने से मना करते हुए धमकाने लगा।

पुलिस के नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

पंकज शर्मा की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई थाने ने शिकायत गौरव कुमार को 18 नवंबर 2024 को व्हाटसअप के माध्यम से बयान देने बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद 12 दिसंबर 2024 को बयान देने गौरव कुमार के घर पर नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद भी वह थाने में उपस्थित नहीं हुआ।

पंकज शर्मा ने बैंक खाते का स्टेटमेंट और गौरव कुमार से हुई वाट्सएप की चैटिंग पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि गौरव कुमार ने पंकज शर्मा को विश्वास दिलाकर रकम ली और अपने अपने व्यापार में लगा दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने गौरव कुमार एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version